-
Advertisement
सराज में Corona Patient आने के बाद जंजैहली व्यापारी वर्ग सतर्क, 10 से 2 बजे तक खोलेंगे दुकानें
संजीव कुमार, गोहर। सीएम जयराम के गृह क्षेत्र सिराज विधान सिराज जोकि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित था। गत दिनों सराज क्षेत्र (Siraj area) के शिल्ही बागी क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित नवयुवक के सामने आने से पूरा क्षेत्र सकते में है। लोगों मे भय का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय जनता का कहना है लगभग डेढ़ महीने घर में रहने के बावजूद उक्त मरीज कोरोना संक्रमित (Corona infected) कैसे हो गया। इन डेढ़ महीनों में क्या वो सच में घर ही रहा। उसके संपर्क में ना जाने कितने लोग आए होंगे यह पता करना प्रशासन के लिए टेड़ी खीर है। इसी बीच खतरे को देखते हुए व्यापार मंडल जंजैहली के प्रधान पवन ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि जब तक माहौल सामान्य नहीं हो जाता और संपर्क में आने वालों का पूरा ब्यौरा नहीं मिल जाता व्यापार मंडल जंजैहली के समस्त व्यापारी दुकानें सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक ही खोलेंगे। सभी व्यापारियों ने सहर्ष सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे मजदूर, श्रम कानूनों में बदलाव सहन नहीं
वहीं, लंबाथाच बाजार में भी कई दुकानदारों ने एहतियात के तौर पर व्यापारिक संस्थान (Business institute) बंद रखने का निर्णय लिया है। वैसे प्रशासनिक तौर पर टाइमिंग या दुकानें बंद रखने का कोई निर्देश नहीं है। एसडीएम थुनाग सुरेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। कोरोना से डर कर नहीं सूझबूझ व सतर्कता से जीता जा सकता है। प्रशासन द्वारा अगले निर्देश समय सारणी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही है।