-
Advertisement
पहले हिमाचल में इंडस्ट्री के लिए माहौल बनाएं, फिर निवेशकों को बुलाएं: जयराम
वी. कुमार/मंडी। पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को सलाह दी है कि पहले राज्य में इंडस्ट्री के लिए अनुकूल माहौल (Industry Friendly Atmosphere) बनाएं, फिर कहीं निवेशकों को निवेश के लिए बुलाएं। एक बयान में जयराम ने कहा कि प्रदेश में चल रहे उद्योगों को माफिया (Mafia) डरा धमका रहा है। इसके चलते वे प्रदेश छोड़कर जाने का अल्टीमेटम (Ultimatum) दे रहे हैं। दूसरी ओर CM दुबई (Dubai) जाकर निवेशकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाना सरकार का काम है। जब उद्योगों के अनुकूल माहौल रहेगा, लालफ़ीताशाही नहीं होगी, स्थानीय क़ानून उद्योगों को प्रोत्साहित करने वाले होंगे तो निवेशक (Investors) प्रदेश में निवेश के लिए खुद आयेंगे।
सर्वे में खुलेगी पोल
जयराम ठाकुर ने कहा कि कोई भी उद्योगपति निवेश के पहले हालात जानने के लिए सर्वे करवाता है। जब सर्वे होगा तो उसे क्या पता चलेगा? यही कि मौजूदा सरकार ने पिछली सरकार की योजनाओं को रोक दिया। क़ानूनों को सख़्त कर दिया, रियायतों को ख़त्म कर दिया और सब्सिडी (Subsidy) देने की जगह पर अतिरिक्त टैक्स लगा दिया। माफिया उद्योगपतियों को इस कदर डरा-धमका रहा है कि वे अपना कारोबार बंद करने का अल्टीमेटम दे रहे हैं।
पहले कानून-व्यवस्था दुरुस्त करें
जयराम ने कहा कि उनके कार्यकाल में हिमाचल निवेश के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्यों में से था। पूर्व में भी जब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी सैकड़ों की संख्या में कल-कारख़ाने विस्थापित हुए थे। उन्होंने CM से कहा कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था (Law And Order) पर ज़ोर दे, जिससे प्रदेश में उद्योग खुद आना चाहें।