-
Advertisement
Video : काम पर लौटी जैस्मिन भसीन, चश्मा उतार एक्ट्रेस ने दिखाई आंखों की हालत
Jasmine Bhasin : टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (TV actress Jasmine Bhasin) आंखों का ट्रीटमेंट लेकर अब वापिस काम पर लौट आई हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पैपराजी को चश्मा उतार कर अपने आंखों के हाल बता रही हैं। उनका यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) का है।
Jasmin Bhasin, recovering from corneal damage, requests no flash photography!
📷: Pallav Paliwal#jasminbhasin #paps #actor #jasmine #cornealdamage pic.twitter.com/ncFKorwvHX
— HT City (@htcity) July 24, 2024
कमिटमेंट को लेकर खूब तारीफ़
एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airprot) पर देखा गया जहां पपराजी (paparazzi) ने उनसे आंखों के बारे में पूछा। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अब वह ठीक हैं। उन्होंने चश्मा उतारकर आंखों की हालत भी दिखाई। आपको बता दें, एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस (Actress) ने लेंस पहना था जिससे आंखों की कॉर्निया डैमेज हो गई थी, इसके बाद सोशल मीडिया (Social media) पर उनकी आंखों पर बंधी हुई पट्टी के साथ फोटोज भी वायरल हो रही थी। वहीं, एक्ट्रेस के कमिटमेंट को लेकर भी लोग खूब तारीफ़ कर रहे थे। दरअसल, एक्ट्रेस ने यहां इवेंट के लिए कमिटमेंट दी थी उनके साथ इवेंट के दौरान ही यह घटना हुई। उनको कुछ दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस ने अपने कमिटमेंट को पूरा किया। वहीं, एक्ट्रेस के बुरे वक्त में उनके बॉयफ्रेंड उनके साथ साये की तरह दिखे थे।
नेशनल डेस्क