-
Advertisement
जसप्रीत पॉल ने साइकिल से मंडी की सबसे ऊंची चोटी रचा इतिहास
मंडी। शहर के रहने वाले जसप्रीत पॉल (Jaspreet Paul) ने मंडी जिला की सबसे उंची चोटी माने जाने वाली शिकारी मंदिर (Shikari Devi Temple) तक साइकिल से सफर कर एक और नया किर्तिमान स्थापित किया है। साइकलिस्ट जसप्रीत ने एक ही दिन में मंडी से शिकारी देवी वाया देवीदढ़ और फिर मंडी (Mandi) का सफर तय किया। पेशे से फोटोग्राफर और साइकलिंग (Photographer and Cycling) को अपना शौक बना बैठे जसप्रीत ने बताया कि उन्होंने पूरे हिमाचल को साइकिल के माध्यम से एक्सप्लोर कर लिया लेकिन वे अभी तक मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी मंदिर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले मंडी के ही कमरूनाग घाटी तक साइकिल से सफर तय किया लेकिन इस बार उन्होंने मन बनाया और वे सराज स्थित माता शिकारी देवी मंदिर के लिए साइकिल से चल निकले। जसप्रीत ने बताया कि वे 20 नवंबर को सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर मंडी से निकले और 126 किलोमीटर का सफर तय कर मंडी वापस शाम 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने शिकारी देवी मंदिर के लिए लगभग 9 किलोमीटर की कच्ची और चढ़ाई वाली सड़क से अपना सफर करना पड़ा जो कि उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा।
यह भी पढ़ें- धर्मशाला स्टेडियम में बिछाई जाएगी जियो सिंथेटिक शीट, लगाई जाएगी इंगलैंड की राई घास
दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर जसप्रीत मंडी जिला की सबसे उंची चोटी पर पहंचे। उन्होंने बताया कि साइकलिंग के एविऐशन के हिसाब से लगभग 3322 मीटर कवर किया। सफर के दौरान जसप्रीत ने लगभग साढ़े नौ घंटे साइकिल चलाई। जसप्रीत का दावा है कि मंडी जिला का शिकारी देवी मंदिर लगभग 3359 मीटर की उंचाई पर स्थित है और वे यहां पर साइकिल से जाने वाले पहले व्यक्ति हैं। जसप्रीत ने सभी को नशे से दूर रहने व फिट रहने का संदेश दिया है। वहीं जसप्रीत पॉल ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जितने भी पर्यटन स्थलों पर गए हैं वहां पर प्रबंध होने के बावजूद कुछ लोग कुड़ा-कचरा फैला कर चले जाते हैं जो कि प्रदेश के सुंदर पहाड़ों को दागदार करता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे स्वच्छता की ओर भी विशेष ध्यान दें। जसप्रीत ने बताया कि वे हर दिन साइकिल से लगभग 30 से 40 किलोमीटर और सप्ताह में लगभग 120 किलोमीटर साइकलिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से सभी स्वास्थ्य लाभ ले कर फिट इंडिया को आगे ले जा सकते हैं।