-
Advertisement
जल्दी ही विकेट चटकाते दिखेंगे जसप्रीत बुमराह, जय शाह ने कही यह बड़ी बात
नई दिल्ली। टीम इंडिया की पेस बैटरी के अगुवा फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Comeback) अब फिट हो चुके हैं और जल्दी ही वे आपको विकेट चटकाते दिखेंगे। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने ने कहा कि मालाहाइड में आयरलैंड (India vs Ireland) के साथ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरिज में उनके खेलने के पूरे आसार हैं। बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से के स्ट्रेस फ्रैक्चर के इलाज के लिए एनसीए में सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं और अंतिम फैसले से पहले बुमराह कुछ प्रैक्टिस खेलेंगे।
शाह ने क्या कहा
जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि बुमराह आयरलैंड जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि “विश्व कप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप समेत 12 वनडे और टी20 मैच खेलने हैं। आयरलैंड दौरे के अलावा टीम के सिलेक्शन में निरंतरता रहेगी।” वापसी कर रहे बुमराह को छोड़कर टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या सहित विश्व कप के लिए जाने वाले किसी भी वरिष्ठ खिलाड़ी को तीन मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा”
यह भी पढ़े:जापान ओपन बैडमिंटन: लगातार 12 जीत के बाद हारी सात्विक-चिराग की जोड़ी
सभी को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट
बीसीसीआई सचिव ने यह भी कहा कि सभी वरिष्ठ खिलाड़ी जो भारतीय टीम के सदस्य नहीं हैं, उन्हें घरेलू मैचों (Domestic cricket) में अच्छा खेलान होगा। शाह ने कहा कि हाल ही में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेले थे। जो भी एनसीए में नहीं है और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, उसे घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।