-
Advertisement
दो महीने में होगी बुमराह और श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों टीम इंडिया की बुरी हार के बाद गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चों पर मजबूती देने के लिए जसप्रीत बुमरा और श्रेयस अय्यर को वापस बुलवाया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों के इस साल अगस्त तक टीम में वापसी के आसार हैं। इस बात की संभावना अधिक है कि दोनों को एशिया कप (Asia cup) में टीम का हिस्सा बनाया जाए।
एशिया कप 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगी। भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। दोनों खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। ऐसे में जुलाई में टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे से इनकी वापसी करना मुश्किल लग रहा है। बुमराह (Jasprit Bumrah) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyar) की एशिया कप से वापसी तय मानी जा रही है।
सितंबर 2022 में बुमराह ने खेला था आखिरी मैच
बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में खेला था। उसके बाद वह टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह ने इंजरी की वजह से पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं बुमराह का इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई है।बुमराह अभी फिजियोथेरेपी पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने हल्की बॉलिंग भी NCA में विशेषज्ञों की निगरानी में शुरू की है।
अय्यर हुए थे चोटिल
वहीं श्रेयस अय्यर इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। उन्होंने वापसी भी इसी ट्रॉफी से की थी। अय्यर ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से टीम में वापसी की थी। लेकिन सीरीज के आखिरी टेस्ट से उन्होंने बैक इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा था। अभी वो फिजियोथेरेपी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:ICCWC 2023: वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने क्वालिफायर मैच जीते