-
Advertisement
Jawali | Breaking | Himachal
/
HP-1
/
Mar 24 20252 months ago
जिला पुलिस नूरपुर के अधीन पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत लब में एक निजी होटल के पास ही चार महिलाओं और एक युवक को रात के अंधेरे में लब के स्थानीय निवासियों ने खेतों में छिप कर बैठे हुए पकड़ा है। स्थानीय लोगों ने इन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल होने के शक के आधार पर पकड़ा है। इसके बाद खेतों में पुलिस आई और महिलाओं और युवक को बिना बयान दर्ज करवाए अपने साथ थाने ले गई। इस लोगों ने पुलिस पर नाममात्र की कार्रवाई करने के आराेप लगाए हैं।
Tags