-
Advertisement
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की JE ने धर्मशाला में लगाया फंदा, यह रहा कारण
धर्मशाला। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कार्यालय में जेई (JE) पद पर तैनात पांगी की युवती ने क्वार्टर में फंदा लगाकर जान दे दी। 30 वर्षीय युवती ने फंदा लगाने से पूर्व सुसाइड नोट (Suicide note) भी लिखा है। सुसाइड नोट में आत्महत्या करने का कारण कोरोना (Corona) वायरस का डर और कर्ज को बोझ बताया है। जानकारी के मुताबिक युवती जिला चंबा (Chamba )के पांगी की निवासी है। नौकरी लगने के बाद वह धर्मशाला में क्वार्टर लेकर रह रही थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना ब्रेकिंगः Una में एक होमगार्ड सहित 6 पॉजिटिव, Kangra में भी नया मामला
बताया जा रहा है कि युवती का एक छोटा भाई किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और टांडा (Tanda) में उपचाराधीन है। वह सात भाई बहन हैं और घर में आय का साधन वही युवती थी। शनिवार को युवती ने क्वार्टर में फंदा लगा लिया। फंदा लगाने से पूर्व उसने सुसाइड नोट लिखा है। अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा है उसका परिवार बहुत गरीब है। उनकी पढ़ाई के लिए माता-पिता ने लोन लिया था। अभी हालत यह है कि कर्ज बहुत अधिक बढ़ चुका है, जिसकी किस्त देने में भी परेशानी हो रही है। वहीं, पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।