-
Advertisement

जेईई मेन 2023 पेपर -2 का रिजल्ट जारी, ये है रिजल्ट देखने का पूरा प्रोसेस
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जेईई मेन 2023 पेपर 2 का रिजल्ट जारी हो गया है। ये रिजल्ट मंगलवार 28 फरवरी को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करें
उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर रिजल्ट देख सकते हैं और और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके पहले एजेंसी ने पेपर 2 की आंसर-की भी रिलीज की है। आंसर-की और रिजल्ट दोनों ही ऊपर बतायी गई वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- यहां Candidate Activity नाम का कॉलम दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपको JEE Main – 2023 Session 1: Paper 2 Result नाम का कॉलम दिखायी देगा इस पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही रिजल्ट का पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालना होगा. ये सब डालकर एंटर करें।
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।
अधिक जानकारी के लिए यहं क्लिक करें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 28 जनवरी 2023 को B.आर्किटेक्चर और B.Planning उम्मीदवारों के लिए JEE Main 2023 पेपर 2 आयोजित किया था। पेपर एक दिन के लिए शाम की पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…