-
Advertisement
एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने जेफ बेजोस
कोरोना संकट के बीच अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फोर्ब्स (Forbes) के अनुसार सोमवार को फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) उन्हें पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर सख्स बन गए थे, लेकिन मंगलवार को फिर से बेजोस उनसे आगे निकल गए। फोर्ब्स के मुताबिक बेजोस की संपत्ति 2.1 अरब डॉलर बढ़कर 188.2 अरब डॉलर हो गई है, वहीं बर्नार्ड अर्नोल्ट की संपत्ति में दो अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वे 187.6 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। पिछले हफ्ते दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ 186 अरब डॉलर हो गई थी।
यह भी पढ़ें :- कोरोना महामारी के बीच सरकार का बड़ा फैसला-इन लोगों के खाते में 1500 रूपए
फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नोल्ट के पास लुई वुइटन समेत 70 ब्रांड का साम्राज्य है जिनमें सेफोरा भी शामिल है। अर्नोल्ट के पास क्रिश्चियन डायोर के भी फीसदी शेयर हैं। क्रिश्चियन डायोर की एलवीएमएच में करीब 41 फीसदी हिस्सेदारी है। सोमवार को अर्नोल्ट की नेटवर्थ यानी कुल परिसंपत्ति 186.4 अरब डॉलर हो गई थी, जबकि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की संपत्ति 186 अरब डॉलर थी।
यह भी पढ़ें :- Twitter पर फोक्सवैगन के सीईओ Herbert Diess की एंट्री, आते ही एलन मस्क से किया मजाक
वहीं, बात करें टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की तो वह 152.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इसी साल मस्क भी बेजोस को पछाड़ कर दुनिया से सबसे अमीर शख्स बने थे, लेकिन बाद में बेजोस ने उनसे भी यह तमगा फिर छीन लिया। दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने वर्ष 1994 में एक गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी तब वह पुरानी किताबों की ही बिक्री करते थे। इसके बाद जुलाई 1995 में इसकी वेबसाइट भी आ गई। 2018 में वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने थे।