-
Advertisement
CWG 2022: जेरेमी ने देश को दिलाया दूसरा स्वर्ण पदक, दर्द के बावजूद नहीं मानी हार
ये भी पढ़ें-कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग में इंग्लैंड से ज्यादा कामयाब भारत, इस बार 4 मेडल किए अपने नाम
नहीं मानी हार
क्लीन एंड जर्क राउंड में, जेरेमी ने 154 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ शुरुआत की, लेकिन इस प्रक्रिया में वह घायल हो गए। वह दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक 160 किग्रा उठाने के लिए वापस आए और अपने कुल योग भार को 300 किग्रा तक ले गए, लेकिन उन्हें लिफ्ट पूरी करने के बाद पीठ में कुछ दर्द महसूस हुआ। अपने 100 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ नहीं होने के बावजूद, जेरेमी ने 165 किग्रा उठाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे। इस दौरान वह घायल हो गए। सपोर्ट स्टाफ जेरेमी को जल्दी से बैकस्टेज ले गए। इयोने क्लीन एंड जर्क के अपने अंतिम प्रयास में 174 किग्रा नहीं उठा सके, जिससे जेरेमी और भारत को स्वर्ण पदक (Gold Medal) मिला।
जेरेमी ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 2018 युवा ओलंपिक में 274 किग्रा (स्नैच में 124 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 150 किग्रा) की लिफ्ट के साथ लड़कों के 62 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, जो प्रतियोगिता के इतिहास में भारत का पहला स्वर्ण पदक विजेता बन गया था। उन्होंने ताशकंत, उज्बेकिस्तान में 2021 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के दौरान पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में 305 किग्रा (स्नैच में 141 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 164 किग्रा) उठाकर स्वर्ण पदक जीता था, जिसने वो 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर पाए।