-
Advertisement
नेरवा में ज्वेलर का संदिग्ध हालत में मिला शव, शरीर पर चोट के गहरे निशान
Dead Body Found: राजधानी शिमला के नेरवा (Nerwa) में एक ज्वेलर का शव (Jeweler Dead Body) किराए के मकान से संदिग्ध हालत (Suspicious Condition) में बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच में मामला कत्ल का लग रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतक को तार से हाथ-पांव बांधकर पानी के ड्रम डाला गया था। मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं। पुलिस (Police) जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान, गगन सिंह उम्र 56 साल निवासी गांव शिशनी पूर्वी चंपारण बिहार के तौर पर हुई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट करेगी मौत के कारणों का खुलासा
जानकारी देते हुए एसएचओ जयंत करण गौतम ने बताया कि मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जाएगी। आज टीम को बुलाया गया है, जो मौके से सबूत इकट्ठा करेगी। आज गगन के शव का IGMC शिमला में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
यह भी पढ़े:मातम में बदली खुशियां: बेटे की शादी में जमकर नाचने के बाद पिता की मौत
ज्वेलरी शॉप चलाता था गगन सिंह
पुलिस के अनुसार, गगन सिंह नेरवा बाजार में ज्वेलरी शॉप (Jewelry Shop) चलाता था। उसके बेटे विशाल ने आज सुबह गगन को बार-बार फोन किया, लेकिन गगन ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद विशाल ने उनके परिचित छोटे लाल को फोन किया। छोटे लाल जब गगन के घर पहुंचा तो गगन के शव को देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
-लेखराज धरटा