-
Advertisement
अलमारी में रखे गहने साफ कर गए शातिर, चोरी कब हुई घरवालों को नहीं लगी भनक
संजीव कुमार/गोहर। उपमंडल गोहर के नेहरा स्थित गणई पंचायत के नेहरा में एक चोरी का मामला सामने आया है। नेहरा निवासी जयसिंह के घर मे रखें गहनों की शातिर ने बड़ी चालाकी से हाथ साफ कर दिया है। गहनों की चोरी कब हुई इसका अंदाजा परिजनों को भी नहीं है। जयसिंह की पत्नी भूमावती ने अपनी गोदरेज की अलमारी के लॉकर को खुला देखा तो उसके होश उड़ गए।
गोहर के गेहरा में अलमारी के लॉकर से लाखों के गहने चोरी
अलमारी के लॉकर में भूमावती ने सोने की चेन,अंगूठी, चाक,नथ व झूमर को रखा हुआ था। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। परिजनों ने इसकी सूचना गोहर पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जयसिंह के परिवार के लोग बीमारी के चलते इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाते रहते थे। ये चोरी कब हुई इसका पता घरवालों को भी नहीं चल पाया। गत दिसर जब उन्होंने अलमारी को किसी काम के लिए खोला तो सभी सोने के गहने गायब थे।
आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस
गोहर पुलिस ने आज सुबह मौके पर पहुंचकर घर की तहकीकात की और घरवालों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में लाखों रुपयों के गहने चोरी होने के मामले गोहर थाने में दर्ज हुए है। थाना प्रभारी गोहर निर्मल सिंह ने चोरी की वारदात की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े:ऊना में रात को घर में घुसे 4 लुटेरे, मां-बेटी को बंधक बना गहने व कागजात लेकर फरार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group