-
Advertisement
J&K: सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी; कुपवाड़ा में कैश और हथियार संग हुए दो गिरफ्तार
श्रीनगर। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दो इलाकों से आतंकी गतिविधियों से जुड़ी खबरें सामने आई हैं। पहली अपडेट के अनुसार बडगाम के कावोसा खलीसा इलाके (Kawoosa Khalisa) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक आतंकी मार गिराया। उसी इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च अभियान अब भी जारी है।
कुपवाड़ा में आतंकी पकड़े; बडगाम में नाले से मिला आतंकी का शव
वहीं दूसरी तरफ, भारतीय सेना ने गुरुवार को कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी पकड़े हैं। एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक, आतंकियों की खुफिया जानकारी मिलने पर अलर्ट पर रखे गए सुरक्षाबलों ने गुरुवार को कार सवार आतंकियों को चेकपोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों के पास से 1 एके-47 राइफल, 2 ग्रेनेड, 7 लाख नकद और गोला-बारूद बरामद हुआ है। एक गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से कुपवाड़ा में ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें : Pulwama Terror Attack के आरोपी नहीं दे पाएगा नीट परीक्षा, NIA ने खारिज की अर्जी
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक नाले से आतंकी का शव बरामद किया गया है। दरअसल, मंगलवार सुबह कवूसा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में घायल एक आतंकी ने सुखनाग नाले में छलांग लगा दी थी। तब से ही उसके शव को तलाशने के लिए मरीन कमांडोज सुखनाग नाले में अभियान चलाए हुए थे। आज सुबह आतंकी का शव नाले से बरामद किया गया है।