-
Advertisement
सुक्खू के द्वार पहुंचे जेओए आईटी अभ्यर्थी, कहा – हमारा दर्द समझें सीएम
शिमला। हिमाचल में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के बीच शुक्रवार को जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी (JOA IT Post Code 817 Candidate) सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से मिलने शिमला पहुंच गए। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराई गई जेओए की भर्ती पिछले 3 सालों से पूरी नहीं हो पाई है। इस बीच सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया है। इससे जेओए आईटी 817 के अभ्यर्थी चिंतित हैं। इन्होंने सीएम से मांग की है कि जल्द इस भर्ती को सरकार को पूरा करना चाहिए। इन अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों की तुरंत नियुक्ति की जाए।
यह भी पढ़ें:HPU के रिसर्च स्कॉलर्स एक साथ जमा करवाएं पूरी फीस, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
अभ्यर्थी मान रहे है की सरकार के पास कई शिकायतें (Complaint) आयोग से संबंधित मिली हैं, लेकिन उनका कहना है कि सरकार उन लोगों पर कार्रवाई करे जो धांधली में शामिल रहे हैं। जिन युवाओं ने मेहनत से परीक्षाएं (Exam) दी हैं, उन्हें इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों में जेओए आईटी का एक भी पद नहीं भरा गया। 5 भर्तियां जेओए आईटी की मझधार में फंसी हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सीएम साहब हमारे दर्द को भी समझें।
अभ्यर्थी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करेंगे कि नई एक लाख नौकरियां निकालने से पहले सरकार जेओए की पिछली फंसी भर्तियां पूरी करें। पिछले 5 वर्षों में प्रदेश में भर्तियों को लेकर जो हालत बने हैं, वे देवभूमि हिमाचल में भी बेरोजगारी की हालात बिहार जैसे बन रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 1867 पदों के लिए हो रही इस भर्ती के कारण उनको दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह से उनकी 27 दिसंबर को शिमला में मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात काफी साकारात्मक थी। सीएम ने इसके बाद दोबारा मिलने को कहा था। सीएम ने कहा था कि जेओए आईटी 817 का मामला उनके संज्ञान में है।