-
Advertisement
हिमाचल में नौकरियांः 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल
शिमला/ऊना। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। जिला शिमला के कई जानी-मानी कंपनियों व होटल्स में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। नौकरी की अधिक जानकारी के लिए प्रार्थी संबंधित दूरभाष नंबर या क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2658174 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां होंगे कैंपस साक्षात्कार, 10वीं पास को मिलेगी नौकरी
हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने कि मैसर्ज एकांत रिट्रीट चायल में किचन, हाउस कीपिंग और फूड एंड बेवरेज सर्विस के पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9418048378 पर संपर्क कर सकते हैं। किचन बॉय के लिए 12 हजार से 14 हजार रुपये का वेतन, हाउसकीपिंग के लिए 8 हजार रुपये का वेतन और फूड एंड बेवरेज सर्विस के लिए 7200 से 9 हजार रुपये का मासिक वेतन निर्धारित किया गया है।
कैफे 103-शिमला में साउस शेफ (हेल्पर), हेड शेफ (इण्डीयन एवं तंदूर), एफ एंड बी सर्विस (स्टीवर्ट) और क्लीनिंग स्टाफ (स्वीपर) के पद भरे जाएंगे। जिसके लिए दूरभाष नंबर 9816697781 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, वुड पीकर होलिडे कुफरी में हाउसकीपिंग के पद भरे जाएंगे, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है और इसका मासिक वेतन 8 हजार से 12 हजार रुपये रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9711449976 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुले सरकारी नौकरी के द्वार, HPSSC ने 554 पदों पर भर्ती को मांगे आवेदन
एच डी बी फाइनेंशियल सर्विस शिमला में सेल्स ऑफिसर का पद भरा जाएगा, जिसके लिए मासिक वेतन 10 हजार रुपये से 12 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष नंबर 8894943942 और 9023151133 पर संपर्क कर सकते हैं।
मेनाबज प्राइवेट लिमिटेड में डिलीवरी एसोसिएट के पद भरे जाएंगे, जिसके लिए मासिक वेतन 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8448799861 पर संपर्क कर सकते हैं।
वाई.एम.सी.ए शिमला में हाउसकीपिंग के पद भरे जाएंगे, इसके लिए 8 हजार रुपये वेतन निर्धारित किया गया है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं और आईटीआई पास रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष नंबर 9805304191 पर संपर्क कर सकते हैं।
रेडिसन होटल शिमला में पलम्बर, एफ एंड बी सर्विस और फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता एक्सपीरियंस इन हॉस्पिटैलिटी रखी गई है। पलम्बर का मासिक वेतन 11 हजार रुपये, एफ एंड बी सर्विस का मासिक वेतन 8 हजार से 10 हजार रुपये और फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट का मासिक वेतन 9 हजार रुपये रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष नंबर 8091103457 और 701893465 पर संपर्क कर सकते हैं।
वजीडेड शिमला में मोबाइल एप डेवलपर और फुल स्टैक डेवलपर के पद भरे जाएंगे। जिसमें कि मोबाइल एप डेवलपर का मासिक वेतन 20 हजार रुपये और फुल स्टैक डेवलपर का मासिक वेतन 30 हजार से 60 हजार रुपये रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष नंबर 8091103457 और 701893465 पर संपर्क कर सकते हैं।
, राजकीय आईटीआई ऊना में मैसर्जं आईटीसी लिमिटेड कपूरथला फूड डिविजन पंजाब द्वारा प्रस्तावित कैंपस साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है। आईटीआई के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लो ने बताया कि अब यह साक्षात्कार 6 दिसंबर को आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को कंपनी द्वारा 9973 रुपये प्रतिमाह वेतन और कंपनी नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page