-
Advertisement
Jobs: IBPS ने क्लर्क के 1557 पदों पर निकाली भर्ती; जानें हिमाचल के लिए हैं कितनी सीटें
नई दिल्ली/शिमला। सरकारी बैंकों में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास बड़ा मौका है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आज यानी 2 सितंबर 2020) से ibps.in पर आईबीपीएस क्लर्क 2020 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। ये भर्तियां यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य बैंकों में की जानी हैं। आईबीपीएस क्लर्क (CRP Clerk-X 2021-22) के माध्यम से इस वर्ष कुल 1557 पदों के लिए उम्मीदवारों का कॉमन रिक्रूटमें प्रॉसेस (सीआरपी) चयन किया जाना है।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 02 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- प्रिलिमिनरी 18 नवंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- प्रिलिमिनरी 05, 12 और 13 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा के परीणाम- प्रिलिमिनरी 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा (मेन)- 24 जनवरी 2021
इन बैंकों में होंगी भर्तियां
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
केनरा बैंक (Canara Bank)
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
यूको बैंक (UCO Bank)
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
इंडियन बैंक (Indian Bank)
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank)
आयु सीमा: न्यूनतम: 20 वर्ष- अधिकतम: 28 वर्ष (आयु सीमा की जनगणना 1 सितंबर, 2020 तक के आधार पर की जाएगी)
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है। कंप्यूटर सिस्टम पर काम करना आना चाहिए। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस, लैंग्वेज में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री होनी चाहिए, हाई स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट में से किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होनी चाहिए।
इन राज्यों में इतनी सीटें
आंध्र प्रदेश 10
अरुणाचल प्रदेश 01
असम 16
बिहार 76
चंडीगढ़ 6
छत्तीसगढ़ 7
दादरा और नगर हवेली / दमन और दीव 4
दिल्ली 67
गोवा 17
कर्नाटक 29
केरल 32
लक्षद्वीप 2
मध्य प्रदेश 75
महाराष्ट्र 334
गुजरात 119
हरियाणा 35
हिमाचल प्रदेश 40
जम्मू और कश्मीर 5
झारखंड 55
मणिपुर 2
मेघालय 1
मिज़ोरम 1
नागालैंड 5
ओडिशा 43
पुडुचेरी 3
पंजाब 136
राजस्थान 48
सिक्किम 1
तमिलनाडु 77
तेलंगाना 20
त्रिपुरा 11
उत्तर प्रदेश 136
उत्तराखंड 18
पश्चिम बंगाल 125
आवेदन शुल्क: IBPS Clerk X 2020 Exam के लिए आदेवन शुल्क के रूप में Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपए देने होंगे। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड्स/मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: IBPS द्वारा निकाली गई क्लर्क की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर होगा।
IBPS की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
_ga=2.168212321.1150627518.1598949520-1634267926.1595407472
IBPS Clerk 2020 apply करने के लिए यहां क्लिक करें।
_ga=2.168212321.1150627518.1598949520-1634267926.1595407472