-
Advertisement

Himachal का एक MLA बैठने वाला है धरने पर-मसला है बेहद गंभीर
BJP MLA Prakash Rana : जोगिंदर नगर । बीजेपी विधायक प्रकाश राणा (BJP MLA Prakash Rana) ने प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि अब अगर (MLA Fund) विधायक निधि समय पर ना मिली तो वह (Dharna) धरने पर बैठ जाएंगे। प्रकाश राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबोकर रख दिया है। प्रकाश राणा ने कहा की हम भी बिजनेसमैन होने के नाते हर साल बजट बनाते रहे हैं। लेकिन हिमाचल की सुक्खू सरकार क्या कर रही है,हमें बता दीजिए। झूठी घोषणाएं कर,प्रदेश को कर्ज में धकेल दिया।
घर के बगल में ही बनवाया हुआ है हेलीपैड
प्रकाश राणा जोगिंदर नगर (Joginder Nagar) के गोलवा गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 1985 में वे (Saudi Arabia) सऊदी अरब चले गए, जहां पर उनका डायमंड, ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन समेत कई अन्य बिजनेस हैं। उन्होंने घर के बगल में ही हेलीपैड बनाया हुआ है। वापस लौटने पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जोगिंदर नगर को अपनी राजनीति की कर्मभूमि बनाया। पहला चुनाव निर्दलीय तौर पर लडा,जीत दर्ज करवाई और बीजेपी के एसोसिएट सदस्य बन गए। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) में शामिल हुए और भगवा पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़कर दूसरी मर्तबा लगातार जीतकर विधानसभा पहुंचे। प्रकाश राणा का आज भी सऊदी अरब में बडा कारोबार है।
-लक्की