-
Advertisement
कुल्लू में जेपी नड्डा ने भरी चुनावी हुंकार, बोले- अब समय बदल गया, जनता विकास पर देती है वोट
कुल्लू। हिमाचल में मिशन रिपीट का रास्ता साफ करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज हिमाचल में तीसरा रोड शो किया। जेपी नड्डा धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करने के बाद हवाई मार्ग से कुल्लू (Kullu) जिला के भुंतर पहुंचे। नड्डा का ढालपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं कुल्लू में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चार राज्यों में जीत पर नड्डा का अभिनंदन भी किया। भुंतर हवाई अड्डे पर मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) सहित अन्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का जोरदार स्वागत किया। जेपी नड्डा व सीएम जयराम सहित अन्य नेता सड़क मार्ग से ढालपुर पहुंचे। जहां कॉलेज गेट से लेकर रथ मैदान तक एक विशाल रोड शो किया गया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ कुल्लूवी नाटी भी डालते दिखे।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला पहुंचे जेपी नड्डा, भाजयुमो के प्रशिक्षण शिविर में करेंगे मार्गदर्शन
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Govt) ने खादी को बढ़ाने का काम किया है। आजादी के बाद से आज खादी के क्षेत्र में सबसे अधिक 1,15000 करोड़ का कारोबार हुआ है। उन्होंने कहा कि अब देश बदल गया हैए अब लोग जाति-धर्म, संप्रदाय व परिवारवाद पर नहीं, विकास पर वोट देते हैं। आज किसी को भी चुनाव में आना होगा तो विकास की बात करनी होगी। बीजेपी (BJP) विकास के मुददे पर काम कर रही है। मोदी सरकार विकासवाद के मुद्दे पर आगे बढ़ी है।
बता दें कि जेपी नड्डा आज शाम को मंडी (Mandi) संसदीय क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जिसमें वह मिशन रिपीट के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। विधानसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा का यह हिमाचल का तीसरा दौरा है। इससे पहले जेपी नड्डा शिमला और कांगड़ा में भी दो रोड शो कर चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नड्डा की चौथी रैली हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में होगी। यह बिलासपुर, हमीरपुर या ऊना में तय की जा सकती है। इससे पहले जेपी नड्डा सुबह 10 बजे के करीब कांगड़ा जिला के गगल हवाई अड्डे पर उतरे। यहां से वह सीधे धर्मशाला पहुंचे। जहां भाजयुमो के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। दोपहर बाद कुल्लू पहुंचे। यहां पर 300 मीटर लंबा रोड शो किया।
कुल्लू पहुंचने पर जेपी नड्डा के स्वागत में कुल्लवी नाटी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए जिला कुल्लू को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं नड्डा के स्वागत को कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने नड्डा के कुल्लू पहुंचते ही ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया और कुल्लवी नाटी डाली। इस कुल्लवी नाटी में सांसद और बीजपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित कई नेताओं ने भी भाग लिया और कार्यकर्ताओं के साथ कुल्लवी नाटी डाली। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए लोकगीतों का कार्यक्रम भी रखा गया। जिसका कार्यकर्ता ने खूब आनंद उठाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page