-
Advertisement
जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड 845 का रिजल्ट आउट, यहां देखें पूरी लिस्ट
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग( HPSSC)ने जूनियर इंजीनियर (सुपरवाइजर ट्रेनी सिविल) पोस्ट कोड 845 के 23 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इन पदों के लिए 23 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पदों के लिए 5895 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 5373 पात्र पाए गए। 13 फरवरी, 2021 को हुई लिखित परीक्षा में 4053 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 76 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। 31 अगस्त को इनकी मूल्यांकन परीक्षा ली गई। इन 76 अभ्यर्थियों में से 23 का चयन इन पदों के लिए हुआ है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…Result Out
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां भरे जाएंगे सरकारी शिक्षकों के पद, जाने कब होगी काउंसिंलिंग
चयनित हुए अभ्यर्थियों की नीचे दिखें
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page