-
Advertisement
ऊना में जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप शुरूः महिला व पुरुष वर्ग में 26 टीमें दिखाएंगी दमखम
ऊना। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ( Himachal Pradesh Kabaddi Association) की ओर से शनिवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना में 47वीं जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता ( 47th Junior State Kabaddi Competition)शुरू हुई। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कबड्डी के स्टार खिलाड़ी व डीएसपी अजय ठाकुर ( Kabaddi star player and DSP Ajay Thakur) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता में कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार बरागटा ने की। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें 13 टीमें लड़कों की व 13 टीमें लड़कियों की शामिल है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी का मिशन रिपीट: संजय टंडन ने ऊना में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ
कबड्डी के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों का परिचय भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। कभी भी हार से घबराना चाहिए। क्योंकि जो हार को भूलकर आगे बढ़ता है, तो निश्चित रूप से सफलता हासिल करता है। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की प्रशंसा की। ठाकुर ने युवा खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए अपने लक्ष्य निर्धारित कर उनकी तरफ प्रबल मनोबल के साथ बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अजय ठाकुर ने प्रतियोगिता के दो उद्घाटन मैचों का शुभारंभ भी किया। इनमें पुरुष वर्ग से ऊना और मंडी के मध्य मुकाबला हुआ जबकि महिला वर्ग में कुल्लू और सोलन जिला के बीबीएन की टीमों में मुकाबला करवाया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group