-
Advertisement
राशन कार्ड के ई-केवायसी को बचा है 1 दिन; करवा लें वरना ब्लॉक होगा कार्ड
सोलन। हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) के लिए ई-केवायसी (E-KYC) करवाने के लिए महज एक ही दिन का वक्त है। इसकी लास्ट डेट 30 सितंबर है। अकेले सोलन जिले में 73 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने ही अभी ई-केवायसी करवाया है। याद रखें कि अगर आपने अपने राशन कार्ड की ई-केवायसी नहीं करवाई है तो कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक (Card Blocked) कर दिया जाएगा और आप राशन की पात्रता से वंचित हो जाएंगे।
ई-केवायसी को लेकर कई बार जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक से निर्देश भी जारी कर चुके हैं, लेकिन लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अब खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला के राशन कार्ड होल्डरों की उदासीनता को देखते हुए 30 सितंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया है। यदि राशन कार्ड के सभी उपभोक्ता तय समय सीमा तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि जिला सोलन में कुल 5,48,575 लाभार्थी है जिनमें से 3,67,767 लाभार्थी ही ई-केवायसी करवा पाए हैं। उन्होंने बताया कि 5 साल से छोटे बच्चों की ई-केवायसी नहीं की जाएगी। ऐसे में यदि वह 15% भी होते हैं तो 18% लोगों ने अभी तक ई-केवायसी नहीं करवाई है। ई-केवायसी न करवाने पर एक बार ब्लॉक हुआ राशन कार्ड तभी चालू होगा, जब कार्ड धारक ई-केवायसी करवा लेंगे। उसके बाद कार्ड अपने आप ही अनब्लॉक (Unblock) हो जाएगा।
यह भी पढ़े:ICC World Cup 2023 : धर्मशाला में मैच देखने के लिए जानें पार्किंग स्पेस और रूट