-
Advertisement
जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस
हिमाचल हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान( Senior Justice Trilok Singh Chauhan) हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस होंगे। इन की नियुक्ति के संबंध में कानून व न्याय मंत्रालय ( Ministry of law and justice)की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। कार्यवाहक चीफ जस्टिस सबीना की सेवानिवृति पर जस्टिस चौहान 20 अप्रैल से कार्यवाहक चीफ जस्टिस की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
As per the provisions under the Constitution of India, Hon’ble President has appointed Justice Tarlok Singh Chauhan, senior-most puisne Judge of Himachal Pradesh High Court as the acting Chief Justice of the same High Court w.e.f. 20.04.2023.
I extend my best wishes to him.— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 18, 2023
रोहड़ू के फरोग गांव के रहने वाले हैं जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान
9 जनवरी, 1964 को रोहड़ू के फरोग गांव में जन्मे जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान की प्रारंभिक शिक्षा शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से हुई। इस दौरान स्कूल के कैप्टन भी रहे। डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से ऑनर्स के साथ स्नातक, पंजाब विवि चंडीगढ़ से कानून की डिग्री लेने के बाद वर्ष 1989 में वकील बने व लाला छबील दास वरिष्ठ अधिवक्ता के चैंबर में शामिल हुए। प्रदेश हाईकोर्ट में वकालत शुरू करते हुए कानून के सभी क्षेत्रों में महारत हासिल की।2 3 फरवरी 2014 को हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। 30 नवंबर 2014 को इन्होंने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।