-
Advertisement
कबड्डी चैंपियन बेटियों के स्वागत को उमड़ा शिलाई, रोड शो कर किया सम्मान
शिलाई। चीन में संपन्न 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारतीय महिला कबड्डी टीम (Indian Women Kabaddi Team Won Gold) को स्वर्ण पदक दिलाने वाली बेटियों का शनिवार को गृह क्षेत्र शिलाई पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गोल्ड मेडल लेने वाली शिलाई की तीन बेटियों में से स्वागत समारोह में भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी (Ritu Negi) और पुष्पा राणा (Pushpa Rana) ही पहुंचीं। सुषमा शर्मा समारोह में नहीं पहुंच पाईं।
इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर स्थानीय प्रशासन, जिला सिरमौर कबड्डी एसोएिसशन, व्यापार मंडल, स्थानीय महिला मंडलों समेत क्षेत्र के लोगों ने दिल खोलकर अपनी बेटियों का स्वागत व सम्मान किया। एक रोड शो (Road Show) भी निकाला गया। उसके बाद दोनों खिलाड़ियों का फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उनके साथ रितु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी, जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा, ग्यार सिंह नेगी, जवाहर देसाई और एसडीएम और बीडीओ शिलाई भी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम शिलाई ने दोनों खिलाडियों को सम्मानित किया। इससे पहले भी शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कई बेटियां कबड्डी, वालीबाल, हैंडबॉल सहित अन्य कई खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी हैं।