-
Advertisement
कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,वकार यूनुस को छोड़ा पीछे
Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Fast bowler Kagiso Rabada) ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जैसे ही दूसरा विकेट हासिल किया इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में 300 विकेट पूरे हो गए। खास बात ये है कि रबाडा ने इस विकेट के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भी तोड़ दिया। कागिसो रबाडा सबसे कम गेंदों में 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए। रबाडा ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Former Pakistan fast bowler Waqar Younus) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
Wicket number 300 for Kagiso Rabada🔥
He is the only bowler in the history of Test cricket to reach the milestone with a strike rate of less than 40.😮#BANvSAonFanCode pic.twitter.com/RtUUphAwYE
— FanCode (@FanCode) October 21, 2024
कागिसो रबाडा ने 11,817 गेंदों में 300 विकेट पूरे किए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वकार युनुस के नाम था, जिन्होंने 300 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 12,602 गेंदें फेंकी थी। वहीं साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन (South Africa’s Dale Steyn) ने 12,605 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। रबाडा सिर्फ 29 साल के हैं। अगर टेस्ट मैचों के लिहाज से बात की जाए तो सबसे कम मुकाबलों में 300 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम है। अश्विन ने महज 54 टेस्ट मैचों में विकेटों का तिहरा शतक लगाया था। डेनिस लिली ने 56 और मुथैया मुरलीधरन ने 58 मैचों में ये कारनामा किया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…