- Advertisement -
कल्पा। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के जनजातीय क्षेत्र कल्पा (Kalpa) में रहने वाले देश के पहले वोटर श्याम सरन नेगी (103 वर्षीय) की तबीयत बिगड़ गई। इस बात की सूचना मिलने पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar) ने तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग किन्नौर को निर्देश दिए कि उनके गांव कल्पा में जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाए।
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग किन्नौर के दल ने कल्पा में स्थित उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की और जाचं के पश्चात उनके स्वास्थ्य अनुसार उन्हें दवाई भी दीं। स्थ्वास्थ्य मंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लंबी आयु की शुभकामनाएं दी। बता दें कि श्याम सरन नेगी (Shyam Saran Negi ) लोकसभा चुनाव 2019 के ब्रांड एम्बेस्टर भी रह चुके हैं।
- Advertisement -