-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/Kangna-2.jpg)
Valentine’s Day पर Kangana का खुला कैफे The Mountain Story, बोलीं-अमेरिका, इटली जैसी देंगे क्वालिटी
Kangana Ranaut Cafe: हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ( MP and Actress Kangana Ranaut) ने फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रख लिया है। आज वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर कंगना के कैफे हाउस और रेस्तरां शुभारंभ हुआ। एक्ट्रेस ने अपने कैफे का नाम “माउंटेन स्टोरी स्टोरी” (The Mountain Story) रखा है। मनाली के लेफ्ट बैंक (Left Bank) में तीन किमी की दूरी पर बने कंगना के इस कैफे में हिमाचल प्रदेश के समृद्ध स्वाद और संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। कंगना के अनुसार माउंटेन स्टोरी स्टोरी में अमेरिका, इटली जैसी क्वालिटी मिलेगी।
पूरा स्टाफ पारंपरिक हिमाचली वेशभूषा में
खास बात ये है कि इस कैफे को पहाड़ी शैली में निर्मित घरों की तर्ज पर बनाया गया है। यहां पर बाहर से लेकर अंदर बैठने की जगह तक में पहाड़ी झलक मिल रही है। इसके अलावा इस कैफे का पूरा स्टाफ पारंपरिक हिमाचली व कुल्लवी वेशभूषा में नजर आ रहा है। कैफे के बाहर भी खूबसूरत पहाड़ नजर आ रहे हैं। कंगना ने अपने नए वेंचर- द माउंटेन स्टोरी– के साथ अपने बचपन के सपने को साकार किया है।
वेज थाली 680 रुपए और नॉनवेज 850 रुपए
कंगना के कैफे में हर तरह के खाने की चीजें मिलेंगी। जिसमें वेज-नॉनवेज के अलावा हिमाचल के पारंपरिक व्यंजन सिड्डू, लाहौल के मार्चू, गीचे और कुल्लवी जैसे व्यंजन भी खास तौर पर परोसे जाएंगे। रेस्टोरेंट में वेज-नॉनवेज, (Veg-Nonveg) दोनों तरह का खाना मिलेगा। वेज खाने की थाली 680 रुपए और नॉनवेज की 850 रुपए में मिलेगी। हालांकि अगर थाली वाला कस्टमर उसे खाने के बाद और खाना मांगता है तो उनसे कोई अतिरिक्त बिल (Additional Bills)नहीं लिया जाएगा। कस्टमर्स के लिए भरपेट खाने के लिए यह थाली बफे की तरह होगी। कंगना के कैफे में चाय का कप 30 रुपए में मिलेगा।
Mountain story is a love story ♥️ pic.twitter.com/po9JLtpAhG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2025
केरल कांग्रेस ने दी थी बधाई
केरल कांग्रेस (Kerala Congress) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमें आपके नए ‘शुद्ध शाकाहारी’ कैफे के बारे में जानकर खुशी हुई। आशा है कि आप सभी पर्यटकों को कुछ अद्भुत हिमाचली शाकाहारी व्यंजन परोसेंगी। इस उद्यम की सफलता के लिए आपको शुभकामनाएं।
ये भी पढ़े: कंगना रनौत के मनाली में खोला कैफे: लिखा- द माउंटेन स्टोरी ,एक लव स्टोरी है