-
Advertisement
#Kangana_Ranaut ने आईपीएस ऑफिसर से लिया ‘पंगा’, जानिए क्या है माजरा
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हमेशा किसी ना किसी विवाद में फंसने की आदत है। किसी ना किसी बहस में कंगना पड़ जाती हैं और खुद को फंसा लेती हैं। इस बार कंगना ने एक आईपीएस ऑफिसर से ‘पंगा’ ले लिया है। कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आईपीएस ऑफिसर रूपा मुदगल को लेकर एक ट्वीट (Tweet) किया है जिसमें उन्होंने रूपा को पुलिस विभाग पर धब्बा बताया है, साथ ही उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें – #Nepotism पर #Kangana से अलग है इस Himachali Actress की राय, कह दी ये बड़ी बात
She should be suspended, such cops are a shame in the name of police force #ShameOnYouIPSRoopa we can’t let her get her evil ways #BringBackTrueIndology https://t.co/3rmraOW2lv
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 18, 2020
दरअसल, हुआ यूं कि 14 नंवबर को आईपीएस ऑफिसर रूपा मुदगल ( IPS officer Roopa Mudgal) ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि पटाखे भारतीय परंपरा का हिस्सा नहीं हैं, इनका जिक्र किसी भी ग्रंथ आदि में नहीं मिलता है। डी रूपा के इस ट्वीट के बाद उनके और एक चर्चित हैंडल ट्रू इंडोलॉजी के बीच तीखी बहस हो गई। आईपीएस ऑफिसर से बहस के बात ट्रू इंडोलॉजी के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया, जिस पर ट्रू इंडोलॉजी के फॉलोअर्स भड़क गए और रूपा को ट्रोल करने लगे।
Finally,u r agreeing to wht I said. That's exactly wht I said tht ancient scriptures don't have any mention of crackers. They didn't exist then.Tht makes it more a social practice. So how does cracker ban become anti-hindu/ religion per se? Ur apology is pending yet .@TIinExile https://t.co/BpxZe7GdkW
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) November 16, 2020
अब इस बहस पर कंगना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे डाली। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आपको सस्पेंड किया जाना चाहिए। ऐसे पुलिस ऑफिसर, पुलिस फोर्स पर धब्बा होते हैं। #ShameOnYouIPSRoopa।’ अभी तक आईपीएस ऑफिसर की तरफ से इसको लेकर कोई रिप्लाई नहीं आया है।