-
Advertisement
हिमाचल में खेतों में काम करती नजर आई कंगना की मां, एक्ट्रेस ने लिखा ये प्यारा सा नोट
बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। कभी विवादित बयान तो कभी किसी की तारीफ के जरिए वो हमेशा चर्चा में रहती है। कंगना रनौत ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मां को लेकर एक पोस्ट किया है जो सबका दिल जीत रहा है। दरअसल, कंगना ने अपनी मां की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी मां हिमाचल के भांवला में अपने खेत में काम करते नजर आ रही है।
लिखा- मेरी माता जी हैं जो हर रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं
फोटो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा रानौत खेती कर रही हैं। फोटो के साथ कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- ‘ये मेरी माता जी हैं जो हर रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं। अक्सर घर पर लोग आते हैं और मुझसे कहते हैं कि हमें कंगना की मम्मी से मिलना है। बड़ी विनम्रता से वे हाथ धोकर उन्हें चाए-पानी देते हुए कहती हैं मैं ही उनकी मां हूं। उनकी आंखें फटी रह जाती हैं, वे हैरान रह जाते हैं।’
Yeh meri Mata ji hain roz 7-8 ghante kheti karti hain, aksar ghar pe log aate hain aur unse kehte hain humein Kangana ki mummy se milna hai, badi vinamrta se haath dhokar woh unhein chai pani dekar kehti hain, Main he unki Maa hoon, unki aankhein fati reh jati hai, woh hairan 1/2 pic.twitter.com/RTQX1jIG93
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 26, 2023
कंगना ने कमेंट में आगे लिखा- ‘एक बार मैंने उनसे कहा कि इतने लोग घर पर आते हैं, क्या जरूरत है सबको खुद चाय-खाना बनाकर देने की, उन्होंने कहा कि नहीं बेटा, आपको जो इतना चाहते हैं हमारा सौभाग्य है कि हम उनकी सेवा कर सकें। धन्य है मेरी माताजी और उनका चरित्र।’ इसके आगे कंगना ने अपनी मां की एक शिकायत के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- ‘बस एक शिकायत है, वे फिल्म सेट पर नहीं आना चाहतीं, बाहर खाना नहीं खाना चाहतीं, सिर्फ घर का खाना खाएंगी, मुंबई में नहीं रहना चाहतीं, विदेश नहीं जाना चाहतीं और अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है।’ कंगना रनौत अपनी मां की सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करती हैं। लोग कंगना की पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं।
Bas ek he shikayat hai, film sets pe nahi aana chahti, bahar khana nahi khana chahti, sirf ghar ka khana khayengi, Mumbai mein nahi rehna chahti, videsh nahi jana chahti… aur agar hum force karein toh phir jabardast dant padti hai, inke charon mein rahein bhi toh kaise rahein 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 26, 2023
एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में ये भी बताया कि मां उनकी वजह से अमीर नहीं हैं, बल्कि ये सबकुछ उनके पास पहले से ही था। वो लिखती हैं, ‘कृपया ध्यान दें कि मेरी वजह से मेरी मां अमीर नहीं हैं। मैं राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन के परिवार से आती हूं। मॉम 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं, फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं करती।’