- Advertisement -
सुंदरनगर। उपमंडल सुंदरनगर की सलवाणा पंचायत में एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आगजनी में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार लोअर सलवाना निवासी भाम्मा देवी पत्नी स्व. डागु राम के दो मंजिला मकान (Two-storey house) में अचानक आग लग गई। इस दौरान परिवार के कपड़े और राशन इत्यादि भी जलकर राख हो गए। जिस समय ये घटना हुई उस समय घर के सभी सदस्य खेतों में काम कर रहे थे और जब पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता देखा तो शोर मचाया और प्रभावित परिवार को सूचित किया।
यह भी पढ़ें – Kotkhai के डाहर में दो मंजिला मकान में Fire, कुछ नहीं बचा पाए घर के लोग
ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया और खुद भी आग (Fire) पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि सारा सामान जलकर राख हो गया। पंचायत पंच हंसराज ने कहा कि कोशिश करने के बावजूद मकान को जलने से बचाया नहीं जा सका है तथा उक्त परिवार के पास तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है। वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग को परिवार की मदद और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
- Advertisement -