-
Advertisement
पेरिस ओलंपिक में महिला और पुरुष का बॉक्सिंग मुकाबला ! कंगना ने भी किया रिएक्ट
kangana Ranaut Statement Over Paris Olympics : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में हुए बॉक्सिंग मैच (Boxing Match) पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, पिछले कल इटली की एंजेला कैरिनी (Angela Carini of Italy) और अल्जीरिया की इमान खलीफ (Iman Khalifa of Algeria) के बीच बॉक्सिंग मुकाबला हुआ, जहां 46 सेकंड में ही मैच खत्म हो गया था और एंजेला कैरिनी ने अपनी प्रतिद्वंदी की नाक भी तोड़ दी थी। अब यह मामला दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इटली की एंजेला कैरिनी एक ट्रांसजेंडर (Trangender) हैं उनका जन्म एक पुरुष के रूप में हुआ था लेकिन उन्होंने खुद का जेंडर चेंज कराया और अब वह एक ट्रांस महिला हैं। अब लोग इस मैच को लड़कियों का मुकाबला ना बताते हुए एक लड़का और लड़की का मुकाबला बता रहे हैं। कंगना (BJP MP Kangana Ranaut) ने भी इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है।
महिला को 7 फीट के आदमी के साथ लड़ना पड़ा
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- इमान खलीफ को 7 फीट के आदमी के साथ लड़ना पड़ा, जिसकी पैदाइश पुरुष के रूप में हुई है। कंगना रनौत ने आगे लिखा, “समाज सुधार का दावा करना बहुत ही गलत है और इसको बढ़ावा नहीं देना चाहिए। जाग जाइए, इससे पहले कि आपकी बेटियों की नौकरी और मेडल उनसे छीन लिए जाए”। उन्होंने समलैंगिकता पर भी बात की और बताया कि उनके कई दोस्त होमोसेक्शुअल हैं। उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि उन्हें किसी की स्वीकृति की जरूरत नहीं पड़ती है”। अब यह भी बताया जा रहा है कि ईमान खलीफा को अनस्पेसिफाइड जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में फेल होने की वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इस विवाद ने एक बार फिर से खेलों में लिंग पहचान के मुद्दे को उठा दिया है।
ऐसे मार रहा था जैसे घर पर पुरुष महिला को मारता है
कंगना ने कल के मुकाबले की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा -‘इस लड़की को 7 फीट के आदमी के साथ लड़ना पड़ा, जिसकी पैदाइश पुरुष के रूप में हुई है। उसके बॉडी के सभी पार्ट्स आदमियों वाले थे, उसका बर्ताव और लुक दोनों पुरुषों वाले हैं। वह महिला को बॉक्सिंग मैच में वैसे मार रहा था, जैसे घर पर पुरुष एक महिला को मारता है। हालांकि, वह खुद को महिला बताता है, इसलिए आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि ये बॉक्सिंग मैच किसने जीता है? समाज सुधार का दावा करना बहुत ही गलत है और इसको बढ़ावा नहीं देना चाहिए। जाग जाइए, इससे पहले कि आपकी बेटियों की नौकरी और मेडल उनसे छीन लिए जाए”।
नेशनल डेस्क।