-
Advertisement
कांगड़ा के रानीताल तक आएगी बिलासपुर-भानुपल्ली रेल लाइन, बनेंगे 12 रेलवे स्टेशन
पंकज नरयाल, धर्मशाला। हिमाचल में रेल विस्तार को लेकर कवायद शुरू हो गई है। बिलासपुर रेलवे लाइन से कांगड़ा जिला को भी जोड़ा जा रहा है। जिसके लिए कांगड़ा जिला प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। बता दें कि बिलासपुर-भानुपल्ली रेलवे लाइन (Bilaspur-Bhanupali Railway Line) को हमीरपुर से होते हुए कांगड़ा से जोड़ने का प्रपोजल (Proposal to connecting with Kangra) तैयार किया गया है। करीब 100 किलोमीटर इस रेलवे लाइन को कांगड़ा जिला के रानीताल तक लाने के लिए कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत आने वाली भूमि को चिन्हित कर इसका प्रारूप केंद्र को भेजा गया है।
भारतीय रेलवे के चीफ ऑपरेशनल मैनेजर ने 9 बिंदुओं की मांगी थी रिपोर्ट
इस नई रेल लाइन के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के चीफ ऑपरेशनल मैनेजर द्वारा कांगड़ा प्रशासन से नई लाइन के निर्माण को लेकर सर्वे रिपोर्ट (Survey Report) मांगी गई थी। जिसे जिला प्रशासन ने पूरा कर रेलवे विभाग को भेज दिया है। भारतीय रेलवे प्रशासन ने सर्वे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी थी। इसमें मुख्य शहरों में यातायात व्यवस्था, किराए संबंधी, जनसंख्या, कृषि भूमि, लघु व बड़े उद्योगों सहित धार्मिक व ऐतिहासिक इमारतों वाली 9 बिंदुओं की रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही टेक्निकल फीजिबिलिटी एंड फाइनेंशियल बायबिल्टी भी मांगी थी। सर्वे रिपोर्ट में 12 रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल (DC Kangra Dr. Nipun Jindal) ने कहा कि भारतीय रेलवे की तरफ से मांगी गई रिपोर्ट सर्वे के उपरांत भेज दी गई है।