-
Advertisement
करसोग पुलिस ने 9 किलो 692 ग्राम चरस के साथ दबोचा एक व्यक्ति
मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस (Police) जोर-शोर से जुटी हुई है। इसके बावजूद नशे के सामान की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। इसी क्रम में मंडी जिले में पुलिस की एसआईयू टीम ने 9 किलो 692 ग्राम चरस( Charas)को बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार( Arrest) किया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई चरस की कीमत 25-30 लाख रूपए के करीब आंकी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal : चालक ने मोड़ पर खोया नियंत्रण, खाई में गिरी कार; 4 की गई जान
जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम करसोग के थरमी गांव में मौजूद थी औऱ आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस को देख मुहाग करसोग निवासी देशराज ( 51) जंगल की ओर भाग गया। उसे भागता देख पुलिस की टीम ने उसका पीछा कर उसे काबू में किया। जब पुलिस की टीम ने पंचायत के वार्ड सदस्य व अन्य गवाहों की मौजूदगी में देशराज की तलाशी ली। इसी दौरान उसके कब्जे से चरस की खेप बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना करसोग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चरस की यह खेप कहां से लाई गई थी, साथ ही इसकी सप्लाई किसे की जानी थी।