-
Advertisement
सर! हम 412 दिनों से कर रहे भूख हड़ताल, सरकार ने एक बार भी नहीं पूछा हाल
शिमला। आज करुणामूलक संघ (Karunamulak Sangh) हिमाचल प्रदेश पालमपुर (Palampur) में पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) से मिले। इस दौरान उन्होंने क्लास-(Class-C) का मुद्दा उनके सामने रखा। यह संघ करुणामूलक संघ के मीडिया प्रभारी गगन कुमार (Gagan Kumar) की अगुवाई में मिला। उन्होंने पूर्व सीएम शांता कुमार को बताया कि हमें भूख हड़ताल पर बैठे हुए 412 दिन हो गए हैं। मगर सरकार ने एक बार भी नहीं पूछा। वे क्लास-सी की नौकरी के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं। संघ कालीबाड़ी मंदिर के समीप एक वर्ष से ज्यादा समय से संघर्ष कर रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में टिकट आवंटन का फॉर्मूला हाईकमान करेगा तयः सुरेश कश्यप
मौसम चाहे जैसा मर्जी आया करुणामूलक संघ परिवार सहित संघर्ष पर डटा रहा। बरसात, आंधी, तूफान और भारी ठंड में भी वे डटे रहे मगर आज तक किसी ने हाल तक नहीं पूछा। मीडिया प्रभारी ने शांता कुमार से कहा कि सरकार छठे वेतन आयोग में छूट देकर इन आश्रितों को क्लास-सी में नियुक्तियां दे, ताकि वे भूख हड़ताल (Hunger Strike) से वापस लौट सकें। उन्होंने कहा कि यदि हमारी तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो उनका संघर्ष निरंतर ही चलता रहेगा। वहीं शांता कुमार ने उनकी समस्या सुनकर आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस मुद्दे को सीएम से कैबिनेट की मीटिंग में ले जाएंगे।