-
Advertisement
कठियाणा स्कूल की छात्राओं के साथ बदसलूकी करने वाला प्रिंसिपल सस्पेंड
Principal suspended: हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठियाणा (Senior Secondary School Kathiana) में छात्राओं के साथ बदसलूकी करने वाले प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड( Principal suspended) कर दिया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अब प्रिंसिपल चमन लाल अब सस्पेंशन तक उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) में सेवाएं देंगे।
अभिभावकों ने स्कूल में की थी नारेबाजी
जाहिर है पिछले दिनों हमीरपुर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठियाणा में छात्राओं के साथ बदसलूकी करने का मामले आमने आया था। छात्राओं का आरोप था कि स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) अकसर उनके साथ अभद्र भाषा में बात करते हैं और उन्हें फेल करने की धमकी देते हैं। इस मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था और अभिभावकों ने स्कूल में आ कर नारेबाजी की थी।
यह भी पढ़े:घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करने वालों को तीन साल की कैद
अध्यापकों ने भी बदसलूकी के आरोप लगाए थे
शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर अनिल कौशल (Deputy Director of Education Hamirpur Anil Kaushal) ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत करवाया था और प्रिंसिपल के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इतना ही नहीं स्कूल के अध्यापकों ने भी प्रिंसिपल पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसीपल को सस्पेंड किया है। विभाग के आदेशों के अनुसार प्रिंसीपल चमन लाल अब सस्पेंशन तक उच्च शिक्षा निदेशालय में सेवाएं देंगे। साथ ही जब तक शिक्षा सचिव की ओर से आदेश पारित नहीं होते प्रिंसिपल को यहां से रिलीव नहीं किया जाएगा।