-
Advertisement
कौल सिंह की बेटी Champa Thakur चौथी बार बनीं जिला परिषद सदस्य, 2389 मतों से जीतीं
मंडी। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर (Champa Thakur) ने जिला परिषद के चुनावों में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करके नया रिकॉर्ड कायम किया है। रिकॉर्ड इस बात को लेकर भी बन रहा है कि चंपा ठाकुर ने अब तक जिला परिषद के जितने भी चुनाव लड़े वह सभी सदर क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों से लड़े और किसी में भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। मंडी जिला (Mandi District) के सदर क्षेत्र के तहत जिला परिषद के चार वार्ड आते हैं और चंपा यहां के तीन वार्डों से बतौर जिला परिषद चुनकर आ चुकी हैं। एक बार जिला परिषद की अध्यक्षा भी रहीं।
यह भी पढ़ें: Kangra : यहां रोचक रहा बीडीसी का मुकाबला, पर्ची से हुआ विजेता का फैसला
2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव (Vidhansabha election) लड़ा, लेकिन काफी कम अंतराल से हार मिली। इस बार चंपा ठाकुर ने जिला परिषद के स्योग वार्ड से जिला परिषद का चुनाव लड़ा। यहां उनका मुकाबला दया देवी से हुआ। इस वार्ड से यही दो महिलाएं चुनावी मैदान में थी। चंपा ठाकुर को 7964 वोट मिले जबकि दया देवी को 5575। इस आधार पर चंपा ने अपनी प्रतिद्वंदी को 2,389 मतों से पराजित कर दिया। चंपा ठाकुर ने अपनी जीत के लिए स्योग वार्ड की जनता का आभार जताया है। वहीं, पिता कौल सिंह ठाकुर ने अपनी बेटी को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है।
अभी तक लगातार चौथी बार कोई नहीं बना जिला परिषद
मंडी जिला की बात करें तो अभी तक चंपा ठाकुर को छोड़कर दूसरा कोई प्रत्याशी ऐसा नजर नहीं आ रहा है जो लगातार चौथी बार जिला परिषद (Zilla Parishad ) के लिए चुना गया हो। खासकर हर बार अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ा और जीता हो। इसी आधार पर यह माना जा रहा है कि चंपा ठाकुर ने पंचायत चुनावों में एक अलग रिकॉर्ड कायम किया है।