-
Advertisement
गणपति बप्पा की मूर्ति लेते समय रखें इन बातों का ध्यान, घर में आएगी बरकत
देशभर में 19 सितंबर को गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) मनाया जाएगा। यह उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है. सभी लोग अपने घर में बप्पा (Lord Ganesha) को लाने के लिए उत्साहित रहते हैं. उनके आगमन के लिए विशेष सजावट करते हैं, झांकियां बनाई जाती हैं.हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी पर गणपति जी की मूर्ति (Idol) घर में स्थापित करने से सुख-शांति आती है. लेकिन क्या आप जानते है? कि गणेश जी की मूर्ति लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।
गणेश जी की मूर्ति लेते समय रखें ध्यान
गणेश जी (Lord Ganesha) की मूर्ति लेते समय उन की सूंड पर विशेष ध्यान दें. गणेश जी की सूंड हमेशा बाईं ओर होनी चाहिए. बाईं ओर सूंड वाली मूर्ति को वाममुखी गणपति कहा जाता है. क्योंकि बाईं ओर सूंड वाले गणेश जी को लाने से घर में सुख-शांति आती है।
यह भी पढ़े:इस दिन से शुरू हो रहा है गणेश उत्सव, जानें पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त
गणेश जी की बैठी हुई मुर्ति लें
बैठे गणपति धन का प्रतिनिधित्व करते हैं। गणेश जी की बैठी हुई मूर्ति (Idol) लाने से घर में बरकत बनी रहती है. मान्यता है इससे काम में तेजी आती है. गणेश जी की मूर्ति खरीदते वक्त ध्यान रखे कि उसमें मूशक जरूर हो। बिना मूषक की गणेश मूर्ति की पूजा करना ठीक नहीं माना जाता है।
मुर्ति में मूशक ज़रूर हो
गणपति बप्पा (Lord Ganesha) की स्थापना में दिशा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं. हो सके तो घर के ईशान कोण में मूर्ति को स्थापना करना चाहिए. या मूर्ति का मुख उत्तर दिशा में रहे इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।