-
Advertisement
किसी का भाई किसी की जान-सलमान ने साउथ इंडियन लुक में जीता फैंस का दिल
एक्टर सलमान खान (Actor Salman Khan) अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म से पहले ही उसका गाना बथुकम्मा (Bathukamma Song) रिलीज हो गया है। गाने में पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। सलमान के साउथ इंडियन लुक (Salman’s South Indian look) ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
#Bathukamma song out now.https://t.co/IiO4pyUvrq@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @RaviBasrur @santoshvenky #AiraaAcharyaUdupi @hariniivaturi #SuchethaBasrur #VijayalaxmiMettinahole @Musicshabbir @AlwaysJani
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 31, 2023
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
किसी का भाई किसी की जान के गाने बथुकम्मा में सलमान खान साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं इसके अलावा उनके साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम भी दिख रहे हैं। सभी ने साउथ इंडियन आउटफिट्स कैरी किया है। बथुकम्मा तेलंगाना का एक फेस्टिवल (Bathukamma is a festival in Telangana) है जिसमें महिलाएं फूलों से देवी सती की पूजा करती हैं। गाने में इसकी झलक देखने को मिल रही है। इस फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। कहा जा रहा है की 21 अप्रैल को ईद पर ये फिल्म रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़े:भाईजान का लाइफ स्टाइल-करोड़ों की फीस, फिर भी वन बीएचके में रहते हैं सलमान खान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group