-
Advertisement
अजीब तरीके से आउट हुए केएल राहुल, आस्ट्रेलिया में हुई फजीहत- वीडियो वायरल
KL Rahul: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाA के खिलाफ भी रन बनाने से जूझ रहे हैं। इन दिनों भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा मुकाबला 7 नवंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल दूसरी पारी में खराब तरीके से आउट हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral)हो गया।
आउट होने का वीडियो हुआ वायरल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचे थे। दूसरे मैच में उन्होंने भाग लिया। पहली पारी में 4 रन पर आउट होने के बाद भारत को उनसे दूसरी पारी में खासा उम्मीदें थीं। लेकिन राहुल ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राहुल 43 गेंद का सामना करते हुए 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 44वीं गेंद ने राहुल को पेवेलियन की ओर जाने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल राहुल फिरकी गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गेंद को लीव करने का प्रयास किया। लेकिन गेंद राहुल के पैड से लगकर विकेट पर टकरा गई और राहुल क्लीन बोल्ड (Rahul clean bowled) हो गए। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
"Don't know what he was thinking!"
Oops… that's an astonishing leave by KL Rahul 😱 #AUSAvINDA pic.twitter.com/e4uDPH1dzz
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं राहुल
राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें हाल ही में खेली गई न्यूजीलैंड (New Zealand)के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। पहले मैच में उन्हें मौका भी मिला। लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड से पहले बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में भी वह औसतन बल्लेबाजी करते हुए देखे गए थे। उन्होंने इस सीरीज में 106 रन बनाए थे।