-
Advertisement
प्रदेश में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था, सीएम को कुर्सी की पड़ी, नामांकन रैली में नेता प्रतिपक्ष का आरोप
KL Thakur Nomination Rally: नालागढ़। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने कहा कि यह उपचुनाव सीएम (CM Sukhvindar Singh Sukkhu) की तानाशाही की वजह से हो रहा है। जो भी हालत बने हैं उसके ज़िम्मेदार सीएम सुक्खू (CM Sukkhu) स्वयं हैं। जिस तरीक़े की बर्बरता उन्होंने विधायकों (MLAs) के साथ की उसकी वजह से केएल ठाकुर समेत अन्य विधायकों ने अपनी विधायकी से इस्तीफ़ा (Resign) दे दिया। सीएम ज़बरदस्ती अपनी बात मनवाना चाहते हैं। जो वह चाहें निर्दलीय विधायक (Independent MLA) हो या उनकी पार्टी के विधायक (Congress MLA)। यह ज़बरदस्ती संभव नहीं है।
बंधक बनाकर बातें मनवाने की कोशिश
जयराम ठाकुर (jairam Thakur) ने कहा कि लोकतंत्र में विधायक अपने लोगों के हितों के साथ रहेगा सीएम के निजी हितों के साथ नहीं। बीते कल ही पूरे प्रदेश ने देखा कि कांग्रेस के नेता ने आरोप लगाए कि उन्हें आठ घंटे बंधक बनाकर सीएम ने अपनी बातें मनवाने की कोशिश की। विपक्ष सरकार की इस तानाशाही के ख़िलाफ़ शुरू से ही आवाज़ उठा रहा है। नालागढ़ में विधानसभा उपचुनाव (Nalagarh by-Elections) में भाजपा के प्रत्याशी केएल ठाकुर (KL Thakur Nomination) के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीएम की तानाशाही के ख़िलाफ़ आवाज़ उठी हो। इसके पहले कैबिनेट (Cabinet) के मंत्री रोते हुए इस्तीफ़ा देने की घटना को पूरे प्रदेश ने देखा। सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगने का काम किया है। सरकार को आज पूरे प्रदेश ने नकार दिया है। 68 में से 61 सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत गई। सीएम अपने हल्के की सीट पर हार गए । इस बार के विधान सभा उपचुनाव में BJP सभी सीटें जीतेगी।
प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने नालागढ़ के भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर (Nalagarh) के लिए वोट मांगते हुए कहा कि नालागढ़ से आप सभी भाजपा को जिताते हैं तो बहुत जल्दी ही प्रदेश को इस तानाशाही से मुक्ति मिलेगी। प्रदेश में विकास के कामों पर ताला लगाने वाली, युवाओं, महिलाओं, किसानों, बागबानों से धोखा करने वाली कांग्रेस सरकार (Congress Government) भी नहीं रहेगी। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और विकास के काम फिर उसी रफ़्तार से चलेंगे। इस मौक़े पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर, राजसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार, शिमला के सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व संसद वीरेंद्र कश्यप, पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, लखविन्द्र राणा समेत स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सीएम कुर्सी बचाने में व्यस्त
नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। कोर्ट परिसर के पास दिन दहाड़े गोलियां चल रही हैं। लोगों की बेरहमी से हत्या हो रही है। बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में ऐसी आपराधिक घटनाएं हो रही है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस तरह की घटनाओं से देवभूमि की छवि ख़राब हो रही है। लेकिन CM को सिर्फ़ अपनी कुर्सी बचाने से मतलब है। उनका सारा फोकस अपनी कुर्सी बचाने पाए है। प्रदेश के लोगों से उनके कोई लेना देना नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि के इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार क़ानून व्यवस्था (law and order) को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाए।