-
Advertisement
यहां जान जोखिम में डालकर रहते हैं लोग, चट्टान पर बसा है ये गांव
दुनियाभर में बहुत सारी जगहें ऐसी हैं, जहां लोग ना तो जाना पसंद करते हैं और ना तो रहना। कुछ गांव तो ऐसे हैं जो पहाड़ी पर बसा हुआ है। यहां के लोग अपनी जान हथेली पर रखकर रहते हैं। हम बात कर रहे हैं कि स्पेन में मौजूद कैस्टेलफोटिल डे ला रोका नाम के एक गांव (Village) के बारे में।
यह भी पढ़ें:यहां ऊंचे पहाड़ से गिरता है आग का झरना, रहस्य जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि इस गांव को स्पेन का सबसे छोटा गांव माना जाता है। कैस्टेलफोटिल डे ला रोका (Castellfollit De La Roca) गांव लगभग एक किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और ये जमीन से करीब 50 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। इस गांव में रहने वाले लोग खतरों के साथ रहते हैं। ये गांव बेसाल्ट की चट्टान पर बसा हुआ है।
बताया जाता है कि यहां पर लाखों साल पहले ज्वालामुखी (Volcano) के दो विस्फोट हुए थे। पहला विस्फोट बटेट नाम के गांव में हुआ था, जबकि, दूसरा विस्फोट बेगुड़ा नाम के गांव में हुआ था। यहां पर समय के साथ-साथ ज्वालामुखी का लावा जमने लगा जो बाद में बेसाल्ट की चट्टानों के रूप में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, इन चट्टानों को ठंडा होने में काफी ज्यादा समय लगा, जिसके बाद यहां इंसानों ने अपनी बस्तियां बसाना शुरू कर दी। इस गांव के घर चट्टान के किनारे बने हुए हैं। हैरानी की बात ये हैं कि यहां बनाए गए घर दीवारों से नहीं बल्कि ज्वालामुखी से बनी चट्टानों से ही बनाए गए हैं। यहां 13वीं शताब्दी में चट्टान के कोने पर सेंट साल्वोडोर नाम चर्च को स्थापित किया गया था, जो कि यहां आज भी मौजूद है।