-
Advertisement
इस मंदिर से जुड़ी है लोगों की गहरी आस्था, यहां हर मनोकामना होती है पूरी
हमारे देश में बहुत सारे मंदिर हैं और हर मंदिर की अपनी-अपनी मान्यता है। आज हम आपको खाटू श्याम मंदिर का महत्व बताएंगे। खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Temple) को भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न मंदिरों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि खाटू श्याम मंदिर में मांगी गई हर मनोकामना जरूर पूरी होती है।
यह भी पढ़ें:जानिए क्यों पावन है भीष्म पंचक, मनाने के पीछे क्या है कारण
बता दें कि खाटू श्याम का विश्व प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीकर शहर में स्थित है। खाटू श्याम के इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। मान्यताओं के अनुसार, बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से बताया जाता है। बाबा खाटू श्याम (Baba Khatu Shyam) को भीम का पोता माना जाता है। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने उनकी शक्तियों से खुश होकर कलयुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था।
गौरतलब है का खाटू श्याम की आज भी पूजा की जाती है। खाटू श्याम मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। इतना ही नहीं हर साल होली के दौरान खाटू श्याम का मेला लगता है, जिसमें बाला खाटू श्याम के दर्शन के लिए देश-विदेश से सैकड़ों लोग शामिल होते हैं। मान्यता है कि इस मेले में मानव सेवा करने से पुण्य हासिल होता है। खाटू श्याम को लोग बाबा श्याम, लखदातार, खाटू श्याम जी, मोरवीनंदन, खाटू का नरेश, हारे का सहारा और शीश का दानी नामों से भी पुकारते हैं।