-
Advertisement

इस AC से बिजली का बिल आएगा कम, जानें कीमत और खासियत
गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी (AC) यानी एयर कंडीशनर (Air Conditioner) की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में कुछ ऑनलाइन साइट्स पर कई पोर्टेबल एसी भी मिल रहे हैं, जिनकी कीमत पंखे जितनी है। एमाजॉन (Amazon) पर मिनी एयर कंडीशनर के कई विकल्प उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- व्हाट्सएप या ईमेल पर आ रहा ये मैसेज, भूलकर भी ना करें रिप्लाई
बता दें कि एमाजॉन पर लुचिला गो आर्टिक (LUCHILA Go Arctic) एसी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,899 रुपए में मिल रहा है। वैसे, इसकी कीमत 4,499 रुपए है। लुचिला गो आर्टिक एक 3 इन 1 एयर कंडीशनर है। इस एसी को ह्यूमिडिफायर पुरिफायर मिनी कूलर (Humidifier Purifier Mini Cooler) भी कहा जाता है।
ये है खासियत
बता दें कि लुचिला गो आर्टिक पोर्टेबल एसी लाइट वेट एसी है। जिसके चलते हम इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते है। इस एसी की खासियत ये है कि ये चलते वक्त ज्यादा आवाज नहीं करता है। इस एसी की हाइड्रो चिल टेक्नोलॉजी इवेपोरेटिव एयर कंडीशनर फिल्टर के माध्यम से गर्म हवा में खींचती है और फिर इसे ठंडी हवा में बदल देती है। इतना ही नहीं, इस एसी में मल्टी डायरेक्शनल एयर वेंट हैं यानी हम जहां चाहे वहां ठंडी हवा ले सकते हैं। ये एसी मंहगे एयर कंडीशनर की तुलना में बिजली भी कम खर्च करता है।