- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में तीसरी लहर (Third Wave) के साथ ही कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew ) जैसी कोरोना पाबंदियां लगना शुरू हो गई हैं। इसका असर रोजमर्रा के सामान की खरीददारी पर भी पड़ने लगा है। वहीं, जरूरी सामानों की ऑनलाइन बिक्री (Online Shopping) पिछले कुछ दिनों में 15 फीसदी तक बढ़ गई है। इसका सीधा कारण यह है कि कोरोना की इस लहर में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। हर रोज नए मामलों का रिकॉर्ड बन रहा है। वहीं, ई साइट्स (E Site) से जरूरी सामान भी गायब होने लगा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग सतर्कता बरत रहे हैं और मार्केट में शॉपिंग करने के बजाय ऑनलाइन खरीददारी को तरजीह दे रहे हैं। वहीं, दिल्ली (Delhi) की बात करें तो बाजार (Market) ऑड-इवन आधार पर आठ बजे तक ही खुल रहा है। इसके चलते भी लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस (Online Marketplace) को तरजीह दे रहे हैं। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसारए लगभग सारी कैटेगरीज में ऑनलाइन सेल (Online sail) बीते दिनों 10 से 15 फीसदी तक बढ़ी है। वहीं, चॉकलेट और पेय उत्पादों समेत साबून, शैम्पू, साफ-सफाई के प्रॉडक्ट, खाने-पीने के सामान आदि की बिक्री दोगुनी हो गई है।
सेनेटाइजर, एन95 मास्क (N95 Mask) आदि की बिक्री में भी उछाल देखी जा रही है। अच्छी बात यह है कि पहले की दो लहरों से सीखकर कंपनियों ने इस बार पहले ही तैयारी कर ली है। कंपनियों को पूरी उम्मीद है कि वे अचानक बढ़ी मांग की अच्छे से भरपाई कर पाएंगी। रिपोर्ट में पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह के हवाले से बताया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से होने वाली बिक्री पिछले कुछ दिनों में 10.15 फीसदी बढ़ी है। शाह को लगता है कि जब तक तीसरी लहर का असर रहेगाए यह मोमेंटम बना रहेगा। ब्लिंकिट के एक प्रवक्ता ने बताया है कि पिछले एक सप्ताह में पैकेज्ड फूड और हाइजीन प्रॉडक्ट की बिक्री दोगुनी से अधिक हो गई है। वहीं, एन95 मास्क की बिक्री एक सप्ताह में पांच गुनी से अधिक हो गई है।
- Advertisement -