-
Advertisement
आज से लागू हुए पैसे से जुड़े नए नियम; जानिए आप पर कितना पड़ेगा असर
नई दिल्ली। आज एक अक्टूबर है और आज से ही आपकी कमाई, बचत और पैसों के लेनदेन से जुड़े कुछ नए नियम (Some New Financial Rules to be Applied From October 1 ) लागू हो रहे हैं। आपके लिए इन्हें जानना जरूरी है, क्योंकि इनका आपकी बचत और निवेश दोनों पर असर पड़ता है।
टीसीएस नियम
स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) की नई दरें 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी होंगी। यदि आपका विदेश में खर्च एक वित्तीय वर्ष में तय लिमिट 7 लाख से अधिक है तो आपको टीसीएस का भुगतान (TCS Payment) करना होगा। भले ही आप विदेश यात्रा कर रहे हों, विदेशी इक्विटी में निवेश कर रहे हों, म्यूचुअल फंड या क्रिप्टोकरेंसी या आगे की शिक्षा के लिए विदेश जाना हो। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिब्रालाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) आपको एक वित्तीय वर्ष में 250,000 डॉलर तक भेजने की अनुमति देती है। 1 अक्टूबर 2023 से चिकित्सा और शैक्षिक खर्चों को छोड़कर एक वित्तीय वर्ष के भीतर 7 लाख रुपये से अधिक के सभी अंतरराष्ट्रीय रेमिटेंस (International Remittance) पर 20% का टीसीएस लागू किया जाएगा।
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रस्ताव दिया है कि आपको अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड के लिए अपना नेटवर्क प्रोवाइडर (Network Provider) चुनने का विकल्प दिया जाए। फिलहाल जब आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो नेटवर्क प्रदाता आमतौर पर कार्ड जारीकर्ता के जिए निर्धारित किया जाता है। नियामक चाहता है कि 1 अक्टूबर 2023 से बैंक कई नेटवर्क पर कार्ड पेश करें और ग्राहकों को अपना पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प दें। कार्ड जारीकर्ता अपने पात्र ग्राहकों को कई कार्ड नेटवर्क में से किसी एक को चुनने का विकल्प देंगे। इस विकल्प का उपयोग कार्ड जारी होने के समय या उसके बाद किसी भी समय कर सकते हैं।
एसबीआई में निवेश और सबसे ज्यादा ब्याज पाने का मौका
वरिष्ठ नागरिक अब 1 अक्टूबर 2023 से एसबीआई में निवेश (Investment In SBI) नहीं कर पाएंगे, क्योंकि निवेश की तारीख 30 सितंबर 2023 है। हालांकि, संभावना है कि बैंक अक्टूबर के पहले सप्ताह में समय सीमा बढ़ा देगा। इस एफडी स्कीम पर हाईएस्ट ब्याज दर मिलती है।
अमृत महोत्सव एफडी डेडलाइन
आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी में निवेश (Amrit Mahotsav FD ) की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 कर दी है। बैंक स्पेशल एफडी स्कीम के दोनों टेन्योर पर निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों का फायदा देता है।
एलआईसी की बंद पॉलिसी को फिर चालू करें
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने इस कठिन समय में जोखिम कवर प्रदान करना जारी रखने के लिए समाप्त हो चुकी पॉलिसियों को फिर से सक्रिय करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इंडीविजुअल लैप्स इंश्योंरेंस पॉलिसी के लिए 1 सितंबर से अक्टूबर तक एक स्पेशल रिवाइवल कैंपेन शुरू हो रहा है। कैंपेन के दौरान बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से एक्टिव कराया जा सकेगा और ग्राहकों को लेट फीस की छूट दी जाएगी।
डीमैट खाता नामांकन डेडलाइन
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सिंगल या ज्वाइंट रूप से म्यूचुअल फंड यूनिट्स के मालिक सभी मौजूदा व्यक्तिगत यूनिट धारकों के लिए नॉमिनी या नामांकन जोड़ने की समयसीमा को बढ़ा दिया है। म्यूचुअल फंड में नॉमिनी जोड़ने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 थी, जिसे सेबी ने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। इससे डीमैट अकाउंट होल्डर्स को नॉमिनी जोड़ने के लिए और समय मिल गया है। यदि तय समयसीमा के भीतर नामांकन नहीं हुआ तो डेबिट के लिए फोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:LPG Cylinder Price Hike: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी, यहां पढ़े नए दाम