-
Advertisement
अब सिर्फ 30 मिनट में खरीद सकेंगे कार, डिजिटल होगा पूरा प्रोसेस
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। बैंक की तरफ से शुरू की गई इस नई सुविधा से आपका कार लेने का सपना बहुत ही आसान हो जाएगा। इस नई सुविधा के तहत ग्राहकों को सिर्फ 30 मिनट में कार लोन मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- भारतीय रेल ने की ‘बेबी बर्थ’ की शुरुआत, होगा ये लाभ
बता दें कि भारत में ये अपनी तरह की पहली कार लोन (Car Loan) सुविधा है। बैंक ग्राहक आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खास एक्सप्रेस कार लोन (Express Car Loan) की सुविधा शुरू की है। इस कार लोन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी। बैंक का मानना है कि इस सुविधा से देश में कार की बिक्री में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी। इसी के चलते बैंक ने देश भर के कार डीलरों के साथ लोन एप्लीकेशन को इंटीग्रेट कर दिया है।
एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड अरविंद कपिल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक डिजिटल इनोवेशन में हमेशा आगे रहा है। अब बैंक मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल कार लोन सॉल्यूशन लॉन्च कर अपनी स्थिति को मजबूत करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये सुविधा बैंक के सभी ब्रांचों, डीलरशिप और थर्ड पार्टी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। फिलहाल एक्सप्रेस ऑटो लोन की ये सुविधा फोर व्हीलर के लिए है। धीरे-धीरे इसे टू-व्हीलर लोन के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।