-
Advertisement
करवा चौथ पर हिमाचल के इन स्थानों पर इतने बजे दिखेगा चांद
शिमला। बुधवार को करवा चौथ (Karwa Chauth) पर चंद्रमा की पूछ-परक सबसे ज्यादा होती है। कभी चांद (Moon) बादलों की आड़ लेकर थोड़ी लुका-छिपी करता है तो कहीं सुस्त रफ्तार के चलते दिल की धड़कनों को बढ़ा देता है। यहां के होटलों में हिमाचल प्रदेश टूरिज्म कॉर्पोरेशन (HPTDC) ने इस बार रूम रेंट (Room Rent) में 10 फीसदी रियायत के साथ करवा चौथ की जबर्दस्त तैयारी कर रखी है। अब देखना है कि चांद ने भी अपने दीदार की क्या तैयारी की हुई है।
शिमला, कांगड़ा, धर्मशाला में एक ही समय
करवा चौथ के दिन महिलाओं को सबसे ज्यादा इंतजार चांद निकलने का रहता है। शिमला (Shimla) में जहां शाम 5 बजकर 33 मिनट पर सूर्यास्त होगा। वहीं, रात 8 बजकर 7 मिनट पर चांद के दीदार होंगे। शिमला शहर में सबसे पहले रिज मैदान से ही चांद के दीदार होते हैं। इसी तरह कांगड़ा और धर्मशाला (Kangra And Dharamshala) में भी 8 बजकर 7 मिनट पर चांद नजर आएगा। मंडी (Mandi) में जहां 5 बजकर 34 मिनट पर दिन ढलेगा, वहीं ठीक डेढ़ घंटे बाद 7 बजकर 16 मिनट पर चांद निकलेगा।
हमीरपुर और ऊना में थोड़ा इंतजार
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर (Hamirpur) में रात 8 बजकर 9 मिनट पर चांद के दीदार किए जा सकते हैं। इसी तरह ऊना (Una) में 8 बजकर दस मिनट पर चांद निकलेगा।
HPTDC ने कपल्स को किया निहाल
हिमाचल प्रदेश टूरिज्म कॉर्पोरेशन इस बार अपने होटल में ठहरने वाले शादीशुदा जोड़ों (Married Couples) को डिस्काउंट के साथ सरगी, फेणी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मठड़ी फ्री दे रहा है। महिलाओं को अर्ध्य, पूजा की थाली और करवा और अन्य सामान फ्री में दिया जाएगा। करवा चौथ पर इन मेहमानों को विशेष व्रत थाली भी परोसी जाएगी।
