-
Advertisement
आखिर लिफ्ट में क्यों लगा होता है शीशा, रोचक है इसका कारण
अक्सर जब हम किसी बड़े मॉल, अस्पताल या किसी ऑफिस की लिफ्ट (Lift) में जाते हैं तो हम देखते हैं कि लिफ्ट में शीशा लगा हुआ होता है। ये शीशा हमेशा लिफ्ट के अंदर दरवाजे के सामने वाली तरफ लगा हुआ होता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि लिफ्ट के अंदर ये शीशा क्यों लगाया जाता है और इस शीशे का आखिर लिफ्ट में काम क्या होता है।
यह भी पढ़ें:DTH के एंटीना का आकार क्यों होता है गोल, यहां जानिए इसके पीछे का विज्ञान
बता दें कि जब भी कोई लिफ्ट में अकेला होता है तो वे केवल लिफ्ट की दीवारों को देख रहा होता है कि कब लिफ्ट खुले और वे बाहर जाए। बताया जाता है कि पहले जब लिफ्ट में शीशे (Mirror) नहीं लगे हुए होते थे तब लिफ्ट का इस्तेमाल करने वाले लोग कहते थे कि लिफ्ट बहुत तेजी से ऊपर से नीचे जाती है। इसके अलावा लोग अलग-अलग तरह की शिकायतें करते थे। जबकि, लिफ्ट अपनी ही स्पीड में चलती थी और लिफ्ट की स्पीड आज जितनी है पहले भी इतनी ही थी।
गौरतलब है कि अब लिफ्ट में शीशे की जगह कांच (Glass) लगा दी जाती है, जहां से लोगों को बाहर का नजारा भी दिखाई देता है। ऐसे में लोगों का लिफ्ट की स्पीड पर ध्यान नहीं जाता। कांच से या तो वे बाहर देखते रहते हैं और शीशे वाली लिफ्ट में वे खुद को देखते रहते हैं। यानी अब वे बिजी रहते हैं इसलिए उन्हें लिफ्ट की स्पीड से फर्क नहीं पड़ता है।