-
Advertisement
कृपाल परमार ने दिया BJP प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा, शिमला में सियासी हलचल तेज
शिमला। बीजेपी (BJP) को झटके लगने शुरू हो गए हैं। आधिकारी मंथन के दौर से पहले बीजेपी को झटका लगा है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कल होने वाली समीक्षा बैठक से पहले कृपाल परमार ने इस्तीफा दिया है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के अन्य नेता भी इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को सौंपा है।
वहीं, सीएम ने भी भितरघात को लेकर बात कही थी। साथ ही एक्शन लेने को लेकर भी बयान भी दिया था। इधर, कृपाल परमार का कहना है कि वे कार्यकर्ता के तौर पर रहेंगे। पार्टी सबकी है, किसी एक की नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 26 नवंबर को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की विधायक दल की बैठक 26 नवंबर को पीटरहॉफ शिमला में शाम 6 बजे होगी। संसदीय कार्य मंत्री की तरफ से सभी विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को सूचित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 24, 25 और 26 नवंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (meeting) होने जा रही है। बैठक के दौरान उपचुनाव में हुई हार के कारणों को लेकर मंथन किया जाएगा।
वहीं, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन ही विधायक दल की बैठक रखी गई है। इसके बाद 27 नवंबर को कर्मचारियों की जेसीसी की बैठक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि जयराम सरकार के कार्यकाल में पहली बार कर्मचारियों की जेसीसी बैठक (jcc meeting) होने जा रही है। वहीं, कर्मचारी वर्ग सरकार से कई उम्मीदें लगाकर बैठा हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group