-
Advertisement
UCC पर बोले कुलदीप राठौर: यह चुनाव से पहले सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति
शिमला। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लेकर छिड़ी बहस के बीच हिमाचल प्रदेश में भी सियासत गर्म हो गई है। जहां एक ओर प्रदेश कांग्रेस सरकार में महत्वपूर्ण महकमे के मंत्री विक्रमादित्य सिंह खुलकर UCC के समर्थन में उतर गए हैं तो, वहीं एक दूसरे कैबिनेट मंत्री चंद्रकुमार इस पर अपनी असहमति दर्ज करा चुके हैं। अब इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Ex President of Himachal Congress) की एंट्री हुई है। वे इस मामले पर सीधे तौर पर टिप्पणी करने से तो बचते हुए नजर आए, लेकिन इशारों में इसे भाजपा की देश में ध्रुवीकरण (Polarization Politics) करने वाली राजनीति बताया।
राठौर ने कहा कि अभी मॉनसून सत्र की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में जब पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड इस मुद्दे पर अपनी राह तय करेगा तो कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathod) भी उसी का अनुसरण करेंगे। 2024 आम चुनाव से पहले देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है और वह इस तरह के किसी भी प्रयास की भर्त्सना करते हैं।
यह भी पढ़े:बिंदल बोले: UCC पर मंत्री विक्रमादित्य और मंत्री चौधरी चंद्र कुमार आमने-सामने